Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार ने झोंकी ताकत, यहां जानें- पूरी रणनीति

आपका भारत टाइम्स
3 Min Read

रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला कर दिया था। दोनों देशों के बीच जारी इस जंग का आज छठा दिन है। इस हमले के बाद यूक्रेन में हजारों भारतीय मागरिक फंस गए हैं, जिनमें कई छात्र भी शामिल हैं। भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से सटे रोमानिया, हंगरी और पोलैंड से भारत लाया जा रहा है। भारतीयों की मदद के लिए इन देशों में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को तैनात किया गया है। अनुमान के मुताबिक, 20 हजार से अधिक भारतीय यूक्रेन में रहते हैं।

सरकार ने चलाया आपरेशन गंगा

भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए मोदी सरकार ने आपरेशन गंगा चलाया है। इस आपरेशन के तहत कई भारतीयों को सकुशल भारत लाया गया है, लेकिन अभी भी हजारों भारतीय यूक्रेन के कई शहरों में फंसे हुए हैं। आपरेशन गंगा के तहत आज सुबह एयर इंडिया की सातवीं फ्लाइट 182 भारतीय नागरिकों को लेकर बुखारेस्ट (रोमानिया) से मुंबई पहुंच गई है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि बुडापेस्ट से आठवीं उड़ान बुडापेस्ट से 216 भारतीय नागरिकों के साथ रवाना हो गई है। साथ ही नौवीं आपरेशन गंगा उड़ान 218 भारतीय नागरिकों के साथ बुखारेस्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है।

आपरेशन गंगा में शामिल होगी वायुसेना

आपरेशन गंगा के साथ अब भारतीय वायुसेना भी जुड़ेगी। आपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से चल रहे निकासी प्रयासों को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने वायु सेना को आपरेशन में शामिल होने को कहा है। सूत्रों ने ये जानकारी दी है। वायुसेना की मदद से कम समय में अधिक लोगों को यूक्रेन से भारत लाने की कोशिश की जाएगी। भारतीय वायुसेना द्वारा आज से आपरेशन गंगा के हिस्से के रूप में कई सी -17 विमान तैनात करने की संभावना है।

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

कीव में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में छात्रों से कहा गया है कि कीव से कर्फ्यू हटा लिया गया है। ऐसे में छात्र पश्चिमी हिस्सों में आगे की यात्रा के लिए रेलवे स्टेशनों की तरफ जाएं। यूक्रेन रेलवे निकासी के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रही हैं। एडवाइजरी में छात्रों से शांत और एकजुट रहने की भी अपील की गई है। एडवाइजरी में कहा गया कि रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ हो सकती है. ऐसे में छात्र संयम बनाए रखें। छात्रों से कहा गया कि वे अपना पासपोर्ट, पर्याप्त कैश, रेडी टू ईट खाना, गर्म कपड़े और जरूरी चीजें साथ में रखें।

ABTNews24.com पर पढ़े खबरों को एक अलग ही अंदाज में जो आपको सोचने के लिए एक नजरिया देगा ताज़ा लोकल से राष्ट्रीय समाचार ( local to National News), लेटेस्ट हिंदी या अपनी पसंदीदा भाषा में समाचार (News in Hindi or your preferred language), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट ,राजनीतिक, धर्म और शिक्षा और भी बहुत कुछ से जुड़ी हुई हर खबर समय पर अपडेट ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए एबीटी न्यूज़ की ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं और हमारा सपोर्ट करें ताकि हम सच को आप तक पहुंचा सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
राज्य चुने
Video
Short Videos
Menu
error: Content is protected !!