Poonam Pandey Lock Upp: शराब पीकर रात में पीटता था पति, हुआ था ब्रेन हैमरेज, पूनम पांडे ने किया खुलासा…

आपका भारत टाइम्स
4 Min Read


कंट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडे इन दिनों कंगना रनौत की जेल में कैद हैं। शो लॉकअप में पूनम पांडे ने अपनी शादी के डार्क सीक्रेट्स शेयर किए। पूनम में एक्स हसबैंड सैम बॉम्बे की करतूत सबको बताई, साथ ही ये भी खुलासा किया कि वो ब्रेन हैमरेज का शिकार हुई थीं।

पूनम ने बताया कि कैसे सैम बॉम्बे उन्हें पीटा करते थे। एक्ट्रेस ने दावा किया कि सैम काफी कंट्रोलिंग थे, वे उन्हें किसी भी रूम में अकेले रहने की इजाजत नहीं देते थे, घर में अपना फोन तक इस्तेमाल नहीं करने देते थे।

ये पूरी बातचीत तब शुरू हुई जब करणवीर बोहरा पूनम पांडे से पूछते हैं क्या उन्होंने सच में सैम बॉम्बे से प्यार किया था? तब जाकर पूनम अपनी जिंदगी के अनसुने राज खोलती हैं, वे सैम बॉम्बे की शराब पीने की लत के बारे में बताती हैं।

पूनम  पांडे ने कहा- हां मैंने सैम बॉम्बे से प्यार किया था। अभी भी मैं उनसे नफरत नहीं करती हूं, मैं बस उन्हें पसंद नहीं करती, कोई भी नहीं चाहेगा कि ऐसा उनके साथ हो, किसे पीटा जाना पसंद होगा।

मेरा घर चार मंजिला है। प्राइवेट गार्डन है, प्राइवेट टैरेस है, मेरे पास सब कुछ है। बड़ा घर है, अगर मैं एक कमरे में होती थी  तो मुझे वहां रहने की इजाजत नहीं थी। वो मुझसे पूछते थे क्यों तुम उस कमरे में हो?

वे चाहते थे मैं उनके साथ उसी कमरे में रहूं जहां वो चाहते थे। जब मैं उन्हें कहती थी कि मुझे खुद के साथ थोड़ा वक्त चाहिए, खुली हवा चाहिए, मैं टैरेस पर जाना चाहती हूं। तो मुझे इसकी इजाजत नहीं थी।

मुझे अपना फोन कहीं लेकर जाना अलाउड नहीं था। अपने खुद के घर में मुझे अपना फोन छूने की इजाजत नहीं थी, अगर मैं अपने डॉगी से प्यार करती हूं और उनके साथ सोती हूं, तो वो मुझे कहते मैं उनसे ज्यादा अपने डॉगी से प्यार करती हूं।

ये किस तरह का बयान है? क्यों अपने डॉगी को प्यार करने की वजह से क्यों मुझे पीटा जाता था। क्या ये ब्रेन हैमरेज होने की वजह है? क्योंकि मुझे हुआ था, करणवीर ने पूनम से पूछा कि कितने समय से वे घरेलू हिंसा झेल रही थीं। इससे बाहर निकलने में उन्हें कितना वक्त लगा?

जवाब में पूनम ने कहा- मैं काफी समय से कोशिश कर रही हूं, ये पिछले 4 सालों से हो रहा है. सैम ने मेरे साथ बस 1 बार मारपीट नहीं की, मेरी ब्रेन इंजरी (अपने सिर के बाये तरफ इशारा करते हुए) अभी तक हील नहीं हुई है क्योंकि वो मुझे उसी जगह पर बार बार पीटते थे।

मैं लोगों के सामने मेकअप, ग्लॉस लगाती थी और हंसती थी। मैं उनके सामने काफी कूल बनती थी, इस बीच पायल रोहतगी ने पूछा क्या वो तुम्हें इंसिक्योरिटी की वजह से पीटता था? इसके जवाब में पूनम बोलीं- अगर कोई इंसान सुबह 10 बजे से रात तक पीता रहे, रात में कोई आपको बचाने वाला भी नहीं होता। स्टाफ डर जाता था वो निकल जाते थे।

वाकई में पूनम पांडे की शादी से जुड़ा ये खराब एक्सपीरियंस सुनकर कोई भी सहम जाए, शुक्र है पूनम पांडे अपनी इस शादी से अलग हो गईं और अब अपनी जिंदगी में मूव ऑन कर रही हैं।

ABTNews24.com पर पढ़े खबरों को एक अलग ही अंदाज में जो आपको सोचने के लिए एक नजरिया देगा ताज़ा लोकल से राष्ट्रीय समाचार ( local to National News), लेटेस्ट हिंदी या अपनी पसंदीदा भाषा में समाचार (News in Hindi or your preferred language), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट ,राजनीतिक, धर्म और शिक्षा और भी बहुत कुछ से जुड़ी हुई हर खबर समय पर अपडेट ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए एबीटी न्यूज़ की ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं और हमारा सपोर्ट करें ताकि हम सच को आप तक पहुंचा सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
राज्य चुने
Video
Short Videos
Menu
error: Content is protected !!